बिजनौर के हल्दौर स्थित गांव खैराबाद के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका और प्रधानाचार्य के बीच विवाद जारी है। शिक्षिका ने पुलिस थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज होने से परेशान प्रधानाचार्य की स्कूल में ड्यूटी के समय अचानक तबीयत खराब हो गई।
परिजनों ने उन्हें बिजनौर के अस्पताल में भर्ती कराया है। सहायक अध्यापिका ने प्रधानाचार्य पर सामाजिक विषय की परीक्षा के दौरान बच्चों से नकल करवाने और अभद्रता करने का आरोप लगाया था, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। इस बीच, सहायक अध्यापिका ने भी मानसिक तनाव की बात कही है और बताया कि वे अवकाश पर हैं।
0 टिप्पणियाँ