सिंभावली। क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने इंटर कॉलेज के शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि शिक्षक ने बेटी का मोबाइल नंबर न देने पर उसके बेटे की पिटाई की। पीडि़ता ने थाने और कॉलेज प्रबंधन को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है।
गांव निवासी महिला ने बताया कि उसका बेटा क्षेत्र के इंटर कॉलेज में कक्षा 10 में पढ़ता है। जिसे कॉलेज का एक शिक्षक करीब छह माह से परेशान कर रहा है। जो बेटे से उसकी शादीशुदा बहन का मोबाइल नंबर मांग रहा है। पीडि़ता का आरोप है कि उसके बेटे ने जब शिक्षक को बहन का नंबर देने से मना किया, आरोपी ने बेरहमी से उसे पीटा।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि इस मामले की जानकारी नहीं है। यदि थाने पर शिकायत आई तो मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ