अमेठी सिटी। एक दिन स्कूल नहीं आने के बाद शिक्षक की पिटाई से छात्र के पैर में फ्रैक्चर होने का मामला शनिवार को सार्वजनिक हुआ है। पीड़ित छात्र के पिता ने थाने व बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की है। पिता के आरोपों से जुड़े बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांक अपडेटमार्ट्स वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
जामो थाना क्षेत्र के दलीलपुर गांव निवासी दिलीप का नौ वर्षीय पुत्र कृष्णा प्राथमिक स्कूल में कक्षा तीन का छात्र है। आरोप है कि बृहस्पतिवार को वह बुखार आने पर स्कूल नहीं गया था। शुक्रवार को स्कूल पहुंचने पर शिक्षक ने उसकी पिटाई कर दी। इससे छात्र के पैर में चोट लग गई। जानकारी के बाद परिजन उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहां पैर में फ्रैक्चर की पुष्टि होने के बाद चिकित्सक ने प्लास्टर बांधा। बेटे के जख्मी होने की सूचना पर परदेस से पहुंचे पिता ने शनिवार को थाने के साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय में इसकी शिकायत की। इंस्पेक्टर विनोद सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है। प्रकरण की जांच करवाई जा रही है। बीएसए संजय कुमार तिवारी ने बताया कि दलीलपुर निवासी दिलीप कुमार की शिकायत संज्ञान में है। बीईओ जामो को प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है।
0 टिप्पणियाँ