लखनऊ। मानसून सीजन औपचारिक तौर पर बीत चुका है, लेकिन यूपी में गर्मी से निजात नहीं मिल सकी है। बृहस्पतिवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में लोग धूप व उमस भरी गर्मी से बेहाल रहे। मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार से उत्तरी बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहे कम दबाव क्षेत्र के असर से 6 अक्तूबर से अगले दो-तीन दिन प्रदेश के पूर्वी हिस्से गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया में छिटपुट बूंदाबांदी के संकेत हैं। वहीं, पश्चिमी यूपी में मौसम के शुष्क रहने के आसार हैं
0 टिप्पणियाँ