महोबा। इन दिनों बुखार के साथ-साथ डेंगू और मलेरिया का खतरा बना हुआ है। इसके चलते परिषदीय स्कूलों के बच्चों को बीमारियों से बचाव का पाठ पढ़ाया जाएगा। विद्यालय के अध्यापक अभिभावकों के साथ बैठक कर बीमारियों के रोकथाम पर चर्चा करेंगे।
बच्चों को बचाव के उपाय बताएंगे। इसको लेकर स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने निर्देश जारी किए हैं।
जिले में 840 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। इनमें 80 हजार से अधिक बच्चे पंजीकृत हैं। कई स्कूल परिसर व उसके आसपास घास, गंदगी और कीचड़ की समस्या रहती है। इससे मच्छरों के पनपने का मौका मिलता है।
इन दिनों बुखार व डेंगू का खतरा बना हुआ है। ऐसे में स्कूली बच्चों को भी जागरूक करने की कवायद शुरू हुई है।
ये भी पढ़ें - छात्रों को पढ़ाया जाएगा बीमारियों से बचाव का पाठ
ये भी पढ़ें - OPS हेतु पात्र शिक्षक व कार्मिकों के विकल्प प्राप्त कर दिनांक 31.10.2024 तक उपलब्ध कराने के संबंध में।
0 टिप्पणियाँ