लखनऊ। प्रदेश में हाल के दिनों में अलग-अलग जिलों में शिक्षकों के साथ हुई घटनाओं को लेकर शिक्षक संगठनों ने नाराजगी जताई है। शिक्षकों ने कहा है कि यदि एक सप्ताह के अंदर आरोपी नहीं पकड़े जाते हैं तो वे आंदोलन और कार्य बहिष्कार के लिए बाध्य होंगे। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने कहा कि अमेठी, आगरा व अमरोहा में शासन व विभाग की लचर व्यवस्था के कारण शिक्षक की हत्या व आत्महत्या की घटनाएं हुईं।
0 टिप्पणियाँ