👇Primary Ka Master Latest Updates👇

पीएम पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजना के तहत 21 करोड़ से विद्यार्थियों को चिक्की-भुना चना बांटेंगे

प्रयागराज, पीएम पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजना के तहत मिड-डे-मील योजना से लाभान्वित प्रदेश के 10450990 बच्चों को हर गुरुवार को सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन के लिए चिक्की और भुना चना आदि का वितरण होगा। नवंबर महीने में बच्चों को अतिरिक्त पोषक तत्व उपलब्ध कराने के लिए फ्लैक्सी फंड से 20.90 करोड़ रुपये जारी हुए हैं। अतिरिक्त खाद्य सामग्री वितरण के लिए प्रत्येक बच्चे के लिए पांच रुपये आवंटित हुए हैं।

यह योजना नवंबर से मार्च तक पड़ने वाले कुल 19 गुरुवार को संचालित होगी। सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन के तहत स्थानीय स्तर पर उपलब्धता के आधार पर मूंगफली की चिक्की, गुड़-तिल- मूंगफली की गजक, रामदाना का लड्डू, बाजरे का लड्डू इत्यादि (प्रत्येक छात्र को न्यूनतम 20 ग्राम की मात्रा में) अथवा भुना चना (प्रत्येक छात्र को न्यूनतम 50 ग्राम की मात्रा में) वितरित किया जाएगा। वितरण स्कूल में शिक्षण कार्य शुरू होने से पूर्व किया जाएगा। विद्यालय स्तर पर मध्यान्ह भोजन ग्रहण करने वाले बच्चों की संख्या की तरह ही सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन ग्रहण करने वाले बच्चों का तिथिवार विवरण (तिथि, कुल लाभार्थी छात्र संख्या, वितरित सामग्री का नाम व मात्रा इत्यादि) रखा जाएगा। मिड-डे-मील के जिला समन्वयक राजीव त्रिपाठी के अनुसार नवंबर महीने का बजट सभी एसएमसी खातों में भेजा जा चुका है।

प्रयागराज में 295446 बच्चों को होगा वितरण

संगमनगरी के 295446 बच्चों को सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन का वितरण होगा। नवंबर महीने के लिए प्रयागराज को 59 लाख रुपये मिले हैं। प्रतापगढ़ में 153140 और कौशाम्बी में 116535 बच्चों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,