भागलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि पूर्वोदय से ही विकसित भारत का उदय होगा। बिहार पूर्वी भारत का सबसे बड़ा स्तंभ बनेगा। कांग्रेस,जंगलराज वालों ने बिहार को बदनाम,बर्बाद किया। अब बिहार का पाटलिपुत्र वाला पुराना गौरव लौटेगा।
प्रधानमंत्री ने हवाई अड्डा मैदान से देशभर के 9.8 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करने के बाद यह बात कही। प्रधानमंत्री ने कई विकास योजनाओं का शिलान्यास,उद्घाटन करने के अलावा जल्द शुरू होने वाली नई योजनाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में जितना कृषि का कुल बजट था, उससे कई गुना ज्यादा किसानों के खाते में एनडीए सरकार ने भेज दिया है। 3.70 लाख करोड़ देश के किसानों को अब तक मिल चुके हैं।
0 टिप्पणियाँ