शिक्षकों के हितों के लिए संगठन कटिबद्धः अनिल
देवरिया उत्तर साधन केन्द्र, देवरिया सदर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के जिला फरवरी क कार्यकारिणी की बैठक रविवार को शिक्षक भवन सदर बीआरसी में हुई।इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि किसी भी सर्त पर शिक्षकोंका शोषण संगठन कदापि बर्दाश्त नही करेंगा। शिक्षक हित के लिए संगठन कृत संकल्पित है। कहा कि सबके सहयोग से शिक्षको
के हित मे निरंतर संघर्ष जारी रहेगा।
जल्द ही शिक्षकों के समान्य ट्रांसफर तथा पारस्परिक ट्रांसफर देनों जिला अंदर एवं जिला बाहर का आदेश संघ जल्द जारी कराएगा। जिससे वर्षो से अपने घरो के नजदीक जाने की प्रतीक्षा कर रहे हजारों शिक्षकों को राहत मिल सकेगी। प्रदेश उपाध्यक्ष एकशाद अली ने कहा की शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशको के किए भी पांच लाख आयुष्मान कार्ड योजना लागू कर सराहनीय किया है। इस महंगाई में
• उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक
• सामान्य व पारस्परिक ट्रांसफर का आदेश जारी कराया जाएगा
अल्प मानदेय से उनका परिवार का खर्च भी नहीं हो पा रहा है, वे अपने बच्चों की पढ़ाई और माता पिता की दवाई भी उचित तरिके से नहीं करा पा बिहारी रहें है। बैठक में डा. पंकज शुक्ल, विपिन दुबे, केशव मिश्र, विशाल सिंह, विद्या निवास सुभाष, मनोज गुप्ता ,अमित शर्मा, यादवेंद्र, कौशल किशोर, फारूख अहमद, विशुनदेव आदि मौजूद रहे।


0 टिप्पणियाँ