लखनऊ। यूपी बोर्ड के साथ ही 27 फरवरी से संस्कृत शिक्षा परिषद (बोर्ड) की भी परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। शासन ने यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए लगाए गए मंडलीय व जिला पर्यवेक्षकों को अपने-अपने जिलों में संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षाओं के भी पर्यवेक्षण कार्य कराने की जिम्मेदारी दी है।
संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षाएं 27 फरवरी से 12 मार्च के बीच होंगी। प्रदेश भर में बनाए गए 247 केंद्रों में 56,756 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा की तीन स्तर पर निगरानी होगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव आलोक कुमार ने निर्देश दिया है कि संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षाओं के लिए निर्धारित केंद्रों का निरीक्षण व पर्यवेक्षण भी माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा के लिए बनाए गए जिला व मंडलीय पर्यवेक्षकों से कराया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित को अपने-अपने जिले व मंडल में संस्कृत परीक्षा की तैयारियों को भी देखने व इसमें आवश्यक सुधार के लिए व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि यह मंडलीय पर्यवेक्षक अपने-अपने मंडल में पहुंच चुके हैं।
0 टिप्पणियाँ