👇Primary Ka Master Latest Updates👇

आशा वर्कर्स का मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा

लखनऊ। स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने विधानसभा में सोमवार को कहा कि राज्य सरकार ने आशा वर्कर्स का मानदेय बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है। जल्द इसमें एक हजार रुपये की बढ़ोतरी होगी। उन्हें जीवन बीमा की सुविधा भी दी जा रही है।


कहा, सपा सदस्य आशा वर्कर्स की आज चिंता कर रहे हैं, जबकि वर्ष 2014 में सपा सरकार ने उन्हें कोई वेतन या मानदेय नहीं देने का शासनादेश जारी किया था। राजधानी में प्रदर्शन करने पर उनके अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज कराया था जिसे भाजपा की पिछली सरकार में कानून मंत्री रहने के दौरान मैंने वापस कराया था। दरअसल, सदन में प्रश्नकाल की शुरुआत में सपा सदस्य इंजीनियर सचिन यादव उर्फ जखई और रागिनी सोनकर ने आशा वर्कर्स का मानदेय बढ़ाने को लेकर सवाल किया था। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आशा वर्कर्स हमारे विभाग का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। यह केंद्र सरकार की योजना है। इसमें स्वैच्छिक सेवा की वजह से उन्हें मानदेय मिलता है। हर आशा वर्कर को 6 से 11 हजार महीने तक की आमदनी हो रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,