👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बिना अवकाश ड्यूटी से अनुपस्थित चलने वाले वाले शिक्षकों पर शिकंजा, प्रधानाध्यापक समेत पांच को सेवा समाप्ति का नोटिस

शाहजहांपुर में बिना अवकाश ड्यूटी से अनुपस्थित चलने वाले सहायक अध्यापकों पर शिकंजा कसने का सिलसिला जारी है। नोटिस भेजने के बाद भी जवाब नहीं देने पर शिक्षक को अंतिम सेवा समाप्ति का नोटिस दिया गया है। इसके अतिरिक्त चार अन्य सहायक अध्यापकों को नोटिस जारी कर 15 दिन में लिखित पक्ष दाखिल करने के निर्देश दिए गए हैं।

जलालाबाद विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय नूरपुर करही के प्रधानाध्यापक धर्मपाल सिंह दो जुलाई 2019 से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित हैं। बीईओ ने निरीक्षण के बाद बीएसए को पत्राचार कर जानकारी दी। इसके बाद बीएसए की ओर से धर्मपाल को पंजीकृत डाक से कई नोटिस भेजे गए, लेकिन उन्होंने अपना पक्ष नहीं रखा।






करीब साढ़े पांच साल से गैरहाजिर सहायक अध्यापक को बीएसए दिव्या गुप्ता ने अंतिम सेवा समाप्ति का नोटिस भेजा है। चेतावनी दी कि 15 दिवस में उपस्थित नहीं होने पर बिना किसी पत्र व्यवहार के कार्रवाई कर दी जाएगी। इसके अतिरिक्त कांट के कंपोजिट विद्यालय भंडेरी की शिक्षिका नाजिया खान दो अप्रैल 2019 के अनुपस्थित रहने पर तृतीय सेवा समाप्ति का नोटिस दिया।

डाकिये को लटका मिला ताला, शिक्षक को अंतिम मौका

मिर्जापुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सुनहरा के सहायक अध्यापक कपिल कुमार सात जुलाई 2022 से बिना सूचना के स्कूल में नहीं लौटे हैं। बीएसए की ओर से उन्हें दूसरा सेवा समाप्ति का नोटिस भेजा। इस पर शिक्षक ने स्वीकार योग्य नहीं होने की बात कहकर लौटा दिया। इंतजार के बाद तीसरा नोटिस भेजा तो डाकिये ने मकान में ताला लगा होने की टिप्पणी लिखकर वापस कर दिया।

इसी तरह सिंधौली के प्राथमिक विद्यालय जमुनिया की सहायक अध्यापक आंचल भी छह वर्ष के बाद भी कार्यभार ग्रहण करने नहीं लौटीं। बीएसए ने दोनों शिक्षकों को अंतिम नोटिस जारी कर दिया है। बंडा के प्राथमिक विद्यालय सुभानपुर की सहायक अध्यापिका रजनी वाला 24 नवंबर 2016 से गैरहाजिर हैं। बीएसए ने उन्हें पत्र भेजकर बताया कि 15 दिन में जवाब नहीं देने पर सेवा समाप्त कर दी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,