👇Primary Ka Master Latest Updates👇

यूपी के 16 लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी: योगी सरकार ने 2% महंगाई भत्ता बढ़ाया, एक जनवरी से लागू

उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारियों का 2 % महंगाई भत्ता बढ़ा




*यूपी के 16 लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी:* योगी सरकार ने 2% महंगाई भत्ता बढ़ाया, एक जनवरी से लागू





महंगाई भत्ता की वर्तमान दर 53 प्रतिशत को दिनांक 01.01.2025 से बढाकर 55 प्रतिशत किये जाने के सम्बन्ध में संक्षिप्त टिप्पणी










(1) भारत सरकार द्वारा सातवें पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स में वेतन आहरित करने वाले कार्मिकों को दिनांक 01.01.2025 से मूल वेतन का 55 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता का भुगतान किये जाने का निर्णय लिया गया है।




(2) राज्य सरकार द्वारा राज्य कर्मचारियों को भारत सरकार द्वारा अनुमन्य दर पर महंगाई भत्ते का भुगतान उसी तिथि से किया जाता है जिस तिथि से भारत सरकार द्वारा केन्द्रीय कर्मचारियों को अनुमन्य किया जाता है। तदुसार अभी राज्य सरकार के कर्मियों को 53 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है।




(3) भारत सरकार के उक्त निर्णय के क्रम में राज्य कर्मचारियों को वर्तमान में प्राप्त हो रहे महंगाई भत्ता की 53 प्रतिशत की दर को दिनांक 01.01.2025 से 55 प्रतिशत किया जाना है।




(4) उक्त निर्णय से राज्य कर्मचारी, सहायता प्राप्त शिक्षण/प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों के नियमित एवं पूर्णकालिक कर्मचारी, कार्यप्रभारित कर्मचारी एवं यू०जी०सी० वेतनमानों में कार्यरत कर्मचारी लाभान्वित होंगे।




(5) उक्त निर्णय से लगभग 16 लाख कर्मचारी महंगाई भत्ता से लाभान्वित होंगे।




(6) महंगाई भत्ता का भुगतान माह अप्रैल, 2025 के वेतन के साथ (माह मई में भुगतान) किये जाने की स्थिति में माह मई, 2025 में रू0 107 करोड़ तथा एरियर के भुगतान पर माह मई, 2025 में रू0 193 करोड़ का अतिरिक्त नकद व्ययभार आयेगा। ओ०पी०एस० से आच्छादित कार्मिकों के जी०पी०एफ० में रू0 129 करोड़ जमा होगा, तत्पश्चात् माह जून, 2025 से प्रत्येक माह रू0 107 करोड़ का व्ययभार आयेगा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,