👇Primary Ka Master Latest Updates👇

देर रात नौ आईएएस अफसरों के तबादले

देर रात नौ आईएएस अफसरों के तबादले

लखनऊ। राज्य सरकार ने सोमवार देर रात नौ आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया। समाज कल्याण विभाग के सचिव समीर वर्मा को महानिरीक्षक निबंधन बनाया गया है। लोकनिर्माण विभाग में तैनात भूपेंद्र चौधरी को आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग बनाया गया है।

इसी तरह प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के स्टेट नोडल अफसर हीरालाल को आयुक्त एवं निबंधक सहकारी समितियां बनाया गया है। सचिव रेरा प्रमोद कुमार उपाध्याय को आयुक्त गन्ना एवं चीनी के पद पर भेजा गया है जबकि गन्ना आयुक्त पीएन सिंह को दो माह के अवकाश पर जाने की वजह से प्रतीक्षारत कर दिया गया है। गृह विभाग के सचिव वैभव श्रीवास्तव को पीसीडीएफ का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।

वहीं बी. चंद्रकला से सचिव पंचायतीराज का कार्यभार वापस ले लिया गया है। वह सचिव महिला कल्याण विभाग के पद पर बनी रहेंगी। इसके अलावा नगर विकास विभाग के विशेष सचिव अमित कुमार सिंह को निदेशक पंचायतीराज विभाग और सिंचाई विभाग के सचिव नवीन कुमार जीएस को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के स्टेट नोडल अफसर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

वाराणसी सामूहिक दुष्कर्म मामले में डीसीपी सीके मीणा हटाए गए

लखनऊ। वाराणसी गैंगरेप मामले में आईपीएस अधिकारी चंद्रकांत मीणा पर गाज गिरी है। शासन के निर्देश पर डीजीपी मुख्यालय ने उन्हें प्रतीक्षारत करते हुए डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। माना जा रहा है कि जांच में लापरवाही बरतने की वजह से शासन ने कार्रवाई की है। मीणा डीसीपी वरुणा जोन के पद पर तैनात थे। बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी आगमन पर हवाई अड्डे पर ही वरिष्ठ अधिकारियों से इस प्रकरण के बारे में जानकारी ली थी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,