👇Primary Ka Master Latest Updates👇

जिले के अंदर शिक्षकों के परस्पर तबादले के लिए आवेदन शुरू

लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को जिले के अंदर परस्पर तबादले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार शाम को शुरू हो गई। हालांकि आवेदन पूरी तरह से भरने के बाद सबमिट करने में कुछ शिक्षकों को दिक्कत आ रही थी। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से इसे ठीक कराने की कवायद की जा रही है।

बेसिक शिक्षा विभाग ने दो अप्रैल से परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के जिले के अंदर परस्पर तबादला प्रक्रिया शुरू करने का आदेश जारी किया था। लेकिन बृहस्पतिवार देर शाम तक यह प्रक्रिया नहीं शुरू हो सकी थी। इससे शिक्षकों में काफी नाराजगी थी। अमर उजाला ने शुक्रवार के अंक में इस मामले को प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद विभागीय अधिकारियों ने एनआईसी से संपर्क कर शुक्रवार शाम को आवेदन प्रक्रिया शुरू करा दी। हालांकि शिक्षकों का कहना है कि आवेदन फाइनल सबमिट नहीं हो पा रहा है।

वहीं एक से दूसरे जिले में प्राइमरी हेड का जूनियर सहायक से विषय समान होने पर जोड़ा बन रहा है। जबकि जिले के अंदर परस्पर तबादले में ऐसा नहीं है। विभाग द्वारा अलग-अलग नियम बनाए गए हैं। ब्यूरो

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,