लखनऊ। नियुक्ति विभाग ने पांच पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया है। राजेश कुमार पंचम एडीएम कानपुर नगर से एडीएम चंदौली, संजीव ओझा अपर मेलाधिकारी प्रयागराज से मुख्य राजस्व अधिकारी आजमगढ़ बनाए गए हैं। विधेश एडीएम न्यायिक महाराजगंज से अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति उन्नाव, सुदामा वर्मा एसडीएम प्रयागराज से एडीएम न्यायिक मेरठ और विवेक चतुर्वेदी अपर मेलाधिकारी प्रयागराज से एडीएम (वि/रा) कानपुर नगर बनाए गए हैं।
0 टिप्पणियाँ