👇Primary Ka Master Latest Updates👇

1200 संविदा शिक्षिकाओं की होगी तैनाती

नए सत्र में 171 उच्चीकृत कस्तूरबा विद्यालयों में 9वीं की कक्षाएं शुरु होंगी


शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से पिछले दो सत्रों से सभी केजीबीवी को उच्चीकृत कर कक्षा नौ से 12वीं तक किया जा रहा है। इस क्रम में अब तक 683 केजीबीवी अपग्रेड हो चुके हैं। इसमें से 171 में नए सत्र 2025-26 में 9वीं में प्रवेश नामांकन किया जा रहा है। यहां पर नए सत्र में विधिवत पठन-पाठन शुरू किया जाएगा।

इसके तहत जहां इन विद्यालयों में क्लास रूम, लैब और हॉस्टल बन

गए हैं। वहीं अब इन विद्यालयों में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, कंप्यूटर, बायोलॉजी, हिंदी व अंग्रेजी के लिए एक-एक संविदा शिक्षिकाएं रखी जाएंगी। समग्र शिक्षा के उप निदेशक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि इसमें पीजीटी लेक्चरर को 22 हजार और प्रिंसिपल को 30 हजार रुपये महीने मानदेय निर्धारित किया गया है।

उन्होंने बताया कि सभी जिलों को हर हाल में जून तक इन शिक्षिकाओं की तैनाती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि जुलाई से निर्बाध रूप से इंटर तक की पढ़ाई शुरू की जा सके। प्रत्येक उच्चीकृत कस्तूरबा में अधिकतम 100 छात्राओं का नामांकन किया जाएगा। जिन्हें पढ़ाई से लेकर आवासीय सुविधा दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि बचे हुए 63 कस्तूरबा विद्यालयों के उच्चीकरण के लिए भी केंद्र से बजट स्वीकृत हो गया है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,