👇Primary Ka Master Latest Updates👇

प्रदेश के 12 आधार सेवा केंद्रों पर बच्चों के बायोमीट्रिक अपडेट के लिए विशेष व्यवस्था

लखनऊ। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ की ओर से बच्चों के आधार में अनिवार्य बायोमीट्रिक अपडेट को बढ़ावा देने और जागरूकता फैलाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।


इसके अंतर्गत बच्चों को अनिवार्य बायोमीट्रिक अपडेट के लिए अब सोमवार से शुक्रवार को 4:30 से 5:30 के बीच का स्लॉट मिलेगा। जबकि शनिवार और रविवार को पूरे दिन पहले से समय लेने की जरूरत नहीं है। वे सीधे आधार सेवा केंद्रों पर जाकर अपना अनिवार्य बायोमीट्रिक अपडेट करवा सकते हैं।

इसके अंतर्गत लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, गोंडा, वाराणसी, आगरा, मुरादाबाद, सहारनपुर, गाजियाबाद,ग्रेटर नोएडा, मेरठ एवं प्रयागराज स्थित आधार सेवा केंद्रों पर दो आधार नामांकन और अपडेट मशीन की अलग से व्यवस्था की गई है।

इसके अलावा बाकी समय में भी बच्चे अपना अनिवार्य बायोमीट्रिक अपडेट स्लॉट बुक करवा सकते है। आधार नामांकन एवं अपडेट के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए uidai.gov.in पर लॉगइन करना होगा। मालूम हो कि 5 साल और 15 साल की आयु वाले बच्चों को अपने आधार में बायोमीट्रिक अपडेट कराना अनिवार्य होता है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,