13 शहीद सैनिकों के परिजनों को मिली सरकारी नौकरी
लखनऊ। प्रदेश सरकार ने शहीद सैनिकों के परिजनों को सरकारी नौकरी देने का निर्णय लिया है। प्रमुख सचिव एल. वेंकटेश्वर लू ने इस बाबत सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास निदेशक को आदेश दिया है।
इसमें कहा गया है कि 13 शहीद सैनिकों के परिजनों को अनुकंपा के आधार पर जिला सैनिक कल्याण
प्रमुख सचिव ने 13 शहीदों के परिजनों को नौकरी देने का जारी किया आदेश एवं पुनर्वास कार्यालयों में कनिष्क सहायक के पद पर तैनाती दी जाए। बता दें, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों यूपी के शहीद सैनिकों के परिजनों को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी।
आदेश के मुताबिक 19 जुलाई 2023 को शहीद हुए देवरिया निवासी कैप्टन अंशुमान सिंह (कीर्ति चक्र) के भाई घनश्याम सिंह को राजधानी स्थित सैनिक कल्याण निदेशालय में नियुक्ति दी गई है। इसी तरह 23 दिसंबर 2022 को शहीद हुए एटा निवासी सिपाही भूपेंद्र सिंह की पत्नी सारिका को फर्रुखाबाद, 2 सितंबर 2020 को शहीद प्रतापगढ़
0 टिप्पणियाँ