👇Primary Ka Master Latest Updates👇

मुख्यमंत्री योगी 26 को करेंगे 38 मॉडल व 67 कंपोजिट विद्यालयों का शिलान्यास

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को परिषदीय विद्यालयों की एक दर्जन से अधिक योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। साथ ही कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को ड्रेस, बैग, जूता-मोजा के लिए दी जाने वाली डीबीटी का हस्तांतरण करेंगे। साथ ही निपुण विद्यालयों व विद्यालयों को निपुण बनाने वाले अधिकारियों को भी सम्मानित करेंगे।


बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार मुख्यमंत्री 38 मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालयों व 67 अभ्युदय कंपोजिट विद्यालयों का शिलान्यास भी करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री 139 उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के नए भवनों, डारमेट्री का लोकार्पण, शिक्षकों को 51667 टैबलेट का वितरण, 5258 विद्यालयों में आईसीटी लैब, 7409 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास और 503 पीएमश्री विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ करेंगे।

इसके साथ ही सीएम कक्षा तीन से 12वीं के छात्रों के स्पॉट एसेसमेंट के लिए निपुण प्लस एप, राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान में बने एजुकेशनल ब्रॉडकास्टिंग स्टूडियो और एससीईआरटी की ओर से तैयार सारथी व अनुरूपण किताबों का विमोचन भी करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,