👇Primary Ka Master Latest Updates👇

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में छात्राओं के लिए बढ़ेंगी सुविधाएं

लखनऊ। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) में छात्राओं के लिए अवस्थापना सुविधाओं के विकास पर फोकस किया जा रहा है। इस क्रम में इंटर तक उच्चीकृत 171 विद्यालयों में 3.5 करोड़ से छात्राओं के लिए बेडिंग (रजाई-गद्दा व तकिया) आदि की खरीद की जाएगी।


प्रोजेक्ट एडवायजरी बोर्ड (पीएबी) से स्वीकृत इस राशि से चयनित विद्यालयों में प्रतिछात्रा दो बेड शीट, तकिया कवर सहित, रजाई-गद्दा कवर के साथ खरीदे जाएंगे। राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा ने इसके लिए लखनऊ, सीतापुर, सुल्तानपुर, बहराइच समेत संबंधित 40 जिलों के बीएसए को बजट जारी कर दिया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि 31 जुलाई तक खरीद का काम पूरा किया जाएगा।

खरीद व निर्धारित समिति से सत्यापन के बाद डीएम व अध्यक्ष जिला शिक्षा

परियोजना समिति के अनुमोदन पर बीएसए निर्धारित बजट जारी करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि इस मद में स्वीकृति राशि अनुमन्य सीमा तक ही खर्च की जाए। इससे अधिक व्यय करने पर कार्रवाई होगी।

समय से खर्च हो बजट

समग्र शिक्षा के उप निदेशक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में ऐसा देखने को मिला है कि मई में पैसा दिया जाता था और अगले वित्तीय वर्ष की शुरुआत तक इसका प्रयोग नहीं होता था। इसे देखते हुए इस बार फाइलों में ट्रैकर भी लगाया गया है। निर्धारित बजट का समय से प्रयोग हो, इसे ट्रैक किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,