👇Primary Ka Master Latest Updates👇

मौसम अपडेट: प्रदेश के 41 जिलों में आंधी और बारिश का यलो अलर्ट

हवा के निचले क्षोभमंडल में सूबे के दक्षिण से लेकर पश्चिम तक एक ट्रफ बन गया है। इसके असर से मंगलवार को ज्यादातर जिलों में मौसम खराब रहा। आंधी बारिश के साथ कई जगह बिजली गिरी। गोंडा और गोरखपुर में इस दौरान एक-एक मौत रिपोर्ट की गई है। मौसम विभाग के अनुसार उमस और आंधी-बारिश का सिलसिला अभी जारी रहेगा। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र की ओर से बुधवार के लिए गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, अयोध्या, बाराबंकी, कानपुर देहात, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, अम्बेडकर नगर समेत 41 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।


मौसम केन्द्र के अनुसार इस बीच प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में पुरवा चलने से आभासी तापमान बढ़ गया है लेकिन तपिश कम है। दूसरी ओर बुंदेलखंड और आसपास के क्षेत्रों में पछुआ की वजह से बांदा और झांसी सबसे गर्म जिले रहे। बांदा में लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। झांसी में अधिकतम तापमान 45.4 और उरई में 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

गोंडा में बिजली गिरने से मौत, लखनऊ और आसपास बूंदाबांदी: बहराइच-श्रावस्ती में मंगलवार को कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई। वहीं गोण्डा में बिजली गिरने से खोड़ारे नरहरपुर गांव में युवक की मौत हो गई। बाराबंकी और अयोध्या में 15 मिनट से आधे घंटे की बारिश से मौसम सुहाना हो गया। किसी जनहानि की आशंका नहीं हुई है। सीतापुर में भी सुबह तेज बारिश हुई। बलरामपुर में भी थोड़ी देर के लिए हल्की बूंदाबादी हुई। लखनऊ में सुबह कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बौछार पड़ी। दिन में धूप तेज रही जिससे अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

गोरखपुर में आंधी-पानी में बिजली गिरने से एक की मौत

गोरखपुर-बस्ती मंडल में मंगलवार तड़के गरज-चमक के साथ कहीं हल्की कहीं तेज बारिश हुई। गोरखपुर में आंधी-बारिश के दौरान बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। आसपास के जिलों में कुछ जगहों पर पेड़ और पोल गिरने से यातायात और बिजली सप्लाई बाधित हुई। गोरखपुर में 3.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। आंधी-बारिश से सब्जी, आम और लीची की फसलों को नुकसान पहुंचा है। गोरखपुर में दिन का अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य से 1 डिग्री कम है।

कानपुर में नमी छुड़ा रही पसीना, राहत की संभावना नहीं

अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी यूपी के लोगों का पसीना छुड़ा रही है। फिलहाल इससे राहत की संभावना कम है। मौसम विभाग के मुताबिक कानपुर और आसपास आंधी-बारिश की आशंका बन रही थी। मंगलवार को कानपुर में अधिकतम नमी का प्रतिशत 76 और न्यूनतम 46 रहा। मई में यह नमी अधिक मानी जाती है। वहीं, अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री रहा जो सामान्य से कम है। न्यूनतम 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से अधिक है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,