👇Primary Ka Master Latest Updates👇

69 हजार शिक्षक भर्ती: 927 शिक्षक रडार पर

कासगंज। 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत नियुक्त हुए शिक्षकों के मामले में कोर्ट के आदेश के बाद शासन से बर्खास्त करने के निर्णय के बाद जिले के 927 शिक्षक रडार पर आ गए हैं। इनमें से अपात्र शिक्षकों की सूची तैयार करने में विभाग जुट गया है। इस आदेश के बाद से शिक्षकों में खलबली मच गई है।


परिषदीय विद्यालयों में 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत 22 दिसंबर 2018 तक आवेदन लिए गए थे। आवेदन के समय अभ्यर्थी का अनिवार्य आर्हता धारित करना आवश्यक होता है। इस भर्ती के लिए बड़ी संख्या में ऐसे भी अभ्यर्थियों ने आवेदन कर दिया, जिनका बीटीसी में बैक आया। इन्होंने आवेदन की अंतिम तिथि बीतने के बाद बीटीसी पूरी की। ऐसे कई अभ्यर्थी चयनित भी हो गए। इस मामले में कुछ अभ्यर्थी कोर्ट चले गए। कोर्ट ने ऐसे अभ्यर्थी जो आवेदन की तिथि तक आर्हता पूरी न करने के बाद चयन पा गए हैं। कोर्ट ने ऐसे अभ्यर्थियों की सेवा समाप्ति के निर्देश दिए हैं। जिले में इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 927 शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। अब इन शिक्षकों का रिकार्ड खंगाला जाएगा। जो शिक्षक अपात्र मिलेंगे उनकी सूची तैयार कर शासन को भेजी जाएगी।

शासन के निर्देश के बाद 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों के रिकार्ड की जांच की जाएगी। जो शिक्षक अपात्र होंगे उनकी सूची तैयार की जाएगी- सूर्य प्रताप सिंह, बीएसए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,