👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शिक्षा डिग्री नहीं, समग्र विकास की धुरी है: योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा को केवल डिग्री अर्जन का माध्यम नहीं, बल्कि राज्य के समग्र विकास की धुरी मानती है। इस एमओयू को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की भावना के अनुरूप बताते हुए कहा कि यह बहुआयामी अधिगम, कौशल विकास और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को गति देगा।


गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में एक ऐतिहासिक क्षण दर्ज हुआ, जब राज्य सरकार और ऑस्ट्रेलिया की मोनाश यूनिवर्सिटी के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। यह एमओयू प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों एवं अध्यापनरत शिक्षकों के लिए शोध-अनुसंधान, प्रशिक्षण एवं तकनीकी सहयोग के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता को एक नई ऊंचाई देगा।

मुख्यमंत्री ने वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी के साथ प्रदेश की पूर्व सहभागिता का उल्लेख करते हुए कहा कि अब मोनाश यूनिवर्सिटी के साथ यह गठबंधन शिक्षा के वैश्विक मानकों की ओर एक और बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि इस सहयोग का केंद्र गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय होगा, जो इस साझेदारी को धरातल पर उतारने में अहम भूमिका निभाएगा।

यूपी के विद्यार्थी शिक्षक िवश्व मंच से जुड़ेंगे

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने एमओयू के बारे में मुख्यमंत्री को बताया कि यह सहयोग यूपी के विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए अंतरराष्ट्रीय मंचों से जुड़ने का मार्ग प्रशस्त करेगा। समझौता भारत ऑस्ट्रेलिया के संबंधों को एक नए शैक्षणिक व सांस्कृतिक आयाम पर ले जाएगा।

तीस हजार शिक्षकों को िदया जाता है प्रशिक्षण

इस समझौते को मूर्त रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली मोनाश यूनिवर्सिटी से संबद्ध प्रो. मनीषा ने बताया कि मोनाश में प्रतिवर्ष लगभग 30,000 शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, जिनमें अफगानिस्तान और म्यांमार जैसे युद्धग्रस्त देशों के शिक्षक भी शामिल हैं। अब यूपी के शिक्षक भी इससे जुड़ेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,