👇Primary Ka Master Latest Updates👇

दो आईआरएस अफसरों के बीच आयकर दफ्तर में मारपीट

लखनऊ, । हजरतगंज नरही स्थित आयकर भवन में गुरुवार शाम दो आईआरएस अफसरों में मारपीट हो गई। इसमें एक अधिकारी को सिर-चेहरे पर चोटें आईं हैं। आरोप है कि संयुक्त आयुक्त योगेंद्र मिश्रा ने हाथापाई के दौरान उपायुक्त मुख्यालय गौरव गर्ग पर गिलास फेंका। इससे सिर पर चोट आई और होंठ कट गया। उपायुक्त को अस्पताल ले जाया गया। आयकर उपायुक्त गौरव गर्ग की तहरीर पर हजरतगंज कोतवाली में संयुक्त आयुक्त योगेंद्र मिश्र पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उपायुक्त की पत्नी आईपीएस अफसर रवीना त्यागी लखनऊ में ही डीसीपी इंटेलीजेंस के पद पर तैनात हैं।




आरटीआई के बारे में पूछने पर हुआ विवाद: संयुक्त आयुक्त योगेन्द्र मिश्रा का कहना है कि एक आरटीआई में पूछा था कि उनके तबादले के पीछे वजह क्या है। उनका आरोप है कि उपायुक्त गौरव गर्ग ने संवेदनशील मामले को लीक किया था। मुख्यालय में रहते आरटीआई का जवाब नहीं दे रहे थे। योगेंद्र के मुताबिक गुरुवार को वरिष्ठ अधिकारी के सामने गौरव से कहा कि आरटीआई का जवाब तो दे दीजिए। इस पर कहा कि अपील में जाइए। इस पर बहस शुरू हो गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,