👇Primary Ka Master Latest Updates👇

तीन बार अनुपस्थित मिले प्रभारी प्रधानाध्यापक किए निलंबित

मथुरा। जिले के परिषदीय स्कूलों के शिक्षक छात्रों को पढ़ाने में रूचि नहीं ले रहे हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निरीक्षण में कई शिक्षक-शिक्षिकाएं अनुपस्थित मिले। बीएसए ने सभी का वेतन काटने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही तीन बार अनुपस्थित मिलने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित किया है।

बीएसए सुनील दत्त ने बताया कि बलदेव के परिषदीय स्कूलों में निरीक्षण किया गया। प्राथमिक विद्यालय इन्दावली साढ़े 7 बजे बंद मिला। विद्यालय स्टाफ का वेतन व मानदेय अग्रिम आदेशों तक रोकने की कार्रवाई के साथ तीन दिन में स्पष्टीकरण तलब किया है। पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय नगलाबली के निरीक्षण में शिक्षामित्र मीनाक्षी उपाध्याय अनुपस्थित मिलीं।


पूर्व माध्यमिक विद्यालय अशोक नगर के निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर देखा कि खंड शिक्षाधिकारी बलदेव के निरीक्षण 8 अप्रैल को सहायक अध्यापक चंद्रमोहन ने उपस्थिति पंजिका में अनुपस्थित अंकित की थी लेकिन अनुपस्थिति पर ही ओवरराइटिंग कर अपने हस्ताक्षर करते हुए उच्चाधिकारी के आदेशों की अवहेलना कर मनमानी की गई, जिस पर उनका वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने की कार्रवाई कर स्पष्टीकरण मांगा है।

प्राथमिक स्कूल नगला लेखा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरौली, प्राथमिक विद्यालय भूड़ा, प्राथमिक विद्यालय दघेंटा, प्राथमिक विद्यालय नगला विधि के स्कूलों का भी निरीक्षण किया गया। उधर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय अशोक नगर के निरीक्षण में इंचार्ज प्रधानाध्यापक चितरंजन प्रसाद अनुपस्थित मिले। इससे पूर्व 8 अप्रैल, 17 अप्रैल व 4 मई को किए गए निरीक्षण में भी वह अनुपस्थित मिले थे। साथ ही कार्य में भी लापरवाही मिली। इस पर बीएसए ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक चितरंजन प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,