👇Primary Ka Master Latest Updates👇

दीक्षा एप और यूट्यूब से पढ़ाई कर सकेंगे विद्यार्थी, ग्रीष्मावकाश में पढ़ाई जारी रखने के लिए शिक्षा परिषद ने उपलब्ध कराई सुविधा

अमरोहा। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान विद्यार्थियों को पढ़ाई जारी रखने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने घर बैठे अध्ययन की सुविधा उपलब्ध कराई है। विभाग की वेबसाइट पर हर विषय का पाठ्यक्रम मौजूद है। विद्यार्थी दीक्षा एप व यूट्यूब की सहायता से पढ़ाई कर सकेंगे।


गर्मियों की छुट्टी के दौरान भी बच्चों की शैक्षिक गतिविधियां प्रभावित न हों, इसके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बच्चों को घर बैठे पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। इससे खेलकूद के बीच समय निकालकर बच्चे पढ़ाई की निरंतरता को बनाए रख सकते हैं। डीआईओएस वीपी सिंह ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सभी विषयों की पुस्तकें अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी हैं।

इसके अतिरिक्त, परिषद द्वारा संचालित दीक्षा ऐप के माध्यम से छात्र ग्रीष्म अवकाश में भी ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर दीक्षा ऐप और यूट्यूब के लिंक दिए गए हैं, जिससे छात्र अपनी कक्षा और विषय चुनकर ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि हालांकि छुट्टियों के दौरान भी बच्चों को घर पर करने के लिए गृह कार्य दिया जाता है। एप के माध्यम से बच्चे अपनी शंकाओं का समाधान भी कर सकेंगे।

वेबसाइट से ली जा सकती है पुस्तकों की पीडीएफ

जिला समन्वयक समग्र शिक्षा मदनपाल सिंह बताते हैं कि छुट्टियों में समय का सदुपयोग करने के लिए पढ़ाई के सारे कंटेंट विभागीय वेबसाइट पर मौजूद हैं। वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ पर जाकर नीचे की बाईं तरफ महत्वपूर्ण लिंक के कॉलम में एनसीईआरटी व दीक्षा से संबंधित लिंक दिए गए हैं। जहां जाकर विद्यार्थी अपनी जरूरत के अनुसार कोई भी पुस्तक की पीडीएफ डाउनलोड कर पढ़ सकते हैं। इसके साथ ही दीक्षा एप पर अपना खाता बनाकर भी वहां मौजूद वीडियो से पढ़ाई का सहारा लिया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,