👇Primary Ka Master Latest Updates👇

Summer camps: अनुदेशक व शिक्षामित्र परिषदीय स्कूलों में तीन सप्ताह चलायेंगे ग्रीष्मकालीन शिविर

बिजनौर। निजी स्कूलों की तर्ज पर परिषदीय स्कूलों में भी ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन होगा। परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश शिविर में शिक्षक छात्र-छात्राओं को विभिन्न गतिविधियां कराएंगे। शिविर में छात्र को नए अनुभवों की खोज करने, कुछ करके सीखने का अवसर प्रदान होगा।


जनपद में 2119 परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों में पढ़ने का अच्छा वातावरण तैयार करने के साथ खेलकूद आदि गतिविधियां कराई जा रहीं हैं। इस बार इन विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंप आयोजन के लिए अनुदेशक व शिक्षामित्र को नियुक्त किया जाएंगे। उन्हें इन दिनों का मानदेय भी दिया जाएगा। जिला समन्वयक विवेक बंसल ने बताया कि ग्रीष्मकालीन शिविर में छात्रों में सार्थक और सृजनात्मक वातावरण का निर्माण होगा। विद्यालयों में होने वाली गतिविधियों का ब्योरा विभाग ने मांगा है।

शिविर 21 मई से 15 जून के बीच आयोजन किया जाएगा। बताया कि शिविर में विद्यार्थियों को योग, फिटनेस, सांस्कृतिक विरासत, डिजिटल कौशल, पर्यावरण कक्षा में रचनात्मक गतिविधियां, जल तथा ऊर्जा संरक्षण, संगीत रंगमंच- नाटक तथा कार्यशालाएं शामिल रहेंगी। उधर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि समर कैंप का आयोजन अच्छा होगा। कैंप में विद्यार्थियों को इंडोर गेम आदि गतिविधियां कराई जाएंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,