👇Primary Ka Master Latest Updates👇

मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज होगा ब्योरा, रुकेगी वेतन वृद्धि

लखनऊ। मोहनलालगंज के बेसिक विद्यालय उतरावां में अनुपस्थित मिले 23 शिक्षकों का अनुपस्थिति के दिन का मेडिकल अवकाश नहीं मंजूर होगा, बल्कि मानव संपदा पोर्टल पर इसका रिकॉर्ड दर्ज किया जाएग। इसके साथ ही जिन स्कूलों में शिक्षकों की जरूरत है वहां उतरावां के शिक्षक भेजे जाएंगे। इस संबंध में एडीबेसिक, बीएसए और बीईओ ने स्थिति बृहस्पतिवार को साफ कर दी है।

बीएसए राम प्रवेश ने बताया कि 24 जून को बीईओ सुशील के कुमार के निरीक्षण में उतरावां बेसिक विद्यालय के 23 शिक्षक अनुपस्थित मिले थे। अवकाश का ऑनलाइन विकल्प होने के बाद भी शिक्षकों ने अवकाश नहीं लिया। इससे स्पष्ट है कि साजिश के तहत विद्यालय से सभी शिक्षक गायब हुए। निरीक्षण में जो छह शिक्षक मौके पर मिले थे उनको भी अब चेतावनी दी गई है कि बिना सूचना के कोई शिक्षक अनुपस्थित होगा तो कार्रवाई की जाएगी।

बीएसए ने बताया कि यदि अवकाश से पहले कोई सूचना भी दी गई होती तो मेडिकल अवकाश मंजूर कर लिया जाता, जाता, लेकिन सूचना न देना घोर लापरवाही है। जल्द ही बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता परखने के लिए टीम जाएगी।

नगर क्षेत्र स्कूलों में शिक्षकों की कमी

नगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की कमी नए सत्र में भी बनी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि समायोजन प्रक्रिया न शुरू हो पाने से ये येह स्थिति है। स्वेच्छा से जो तबादले हुए उसमें नगर क्षेत्र के स्कूलों को फायदा नहीं सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र में ही शिक्षक इधर से उधर हो सके हैं।

समायोजन प्रक्रिया के तहत उतरावां विद्यालय के शिक्षकों को हटाने की प्रक्रिया शुरू होगी। जिन विद्यालयों में जरूरत है वहां शिक्षकों को भेजा जाएगा। नियमानुसार प्रक्रिया के तहत थोड़ा समय लगेगा। बिना सूचना के अनुपस्थिति मिले शिक्षकों को दंड मिलेगा। श्याम किशोर तिवारी, एडी बेसिक लखनऊ मंडल

नगर क्षेत्र में ये है स्थिति




जोन एक में




प्राथमिक विद्यालय बेहटवा में 10 बच्चे व दो शिक्षक।




प्राथमिक विद्यालय शांतिनगर में 16 बच्चे व एक शिक्षक।




प्राथमिक विद्यालय औरंगाबाद में 98 बच्चे व पांच शिक्षक।




जोन दो में




प्राथमिक विद्यालय सेमर गौढ़ी में 148 बच्चे व पांच शिक्षक।




शंकरपुरवा विद्यालय में 180 बच्चे व 1 शिक्षक।




प्राथमिक विद्यालय पुरनिया में 86 बच्चे व तीन शिक्षक।




जोन तीन में




प्राथमिक विद्यालय कंधारी बाजार 15 बच्चे व दो शिक्षक ।




प्राथमिक विद्यालय घोसियाना में 54 बच्चे व दो शिक्षक।






प्राथमिक विद्यालय बादशाह नगर में 65 बच्चे व एक शिक्षक।




जोन चार में




प्राथमिक विद्यालय पुलगामा में 48 बच्चे व 4 शिक्षक।




प्राथमिक विद्यालय बरी कला में 22 बच्चे व एक शिक्षक।




प्राथमिक विद्यालय धनेहर खेड़ा में 25 बच्चे व एक शिक्षक।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,