👇Primary Ka Master Latest Updates👇

पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण व वार्ड परिसीमन आज से

लखनऊ : राज्य में अगले साल होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। शुक्रवार से प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) के आंशिक परिसीमन के साथ ही मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू होगी। वार्ड परिसीमन की अंतिम सूची जारी हो जाने के बाद 12 अगस्त तक इसकी कापी निदेशक पंचायती राज को उपलब्ध कराने के निर्देश शासन ने दिए हैं।
परिसीमन कार्यक्रम के मुताबिक, शुक्रवार 18 से 22 जुलाई के बीच ग्राम पंचायतवार जनसंख्या पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। 23 से 28 जुलाई तक ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के वार्डों की प्रस्तावित सूची की तैयारी व प्रकाशन किया जाएगा। 

29 जुलाई से दो अगस्त के बीच वार्डों के परिसीमन पर आपत्तियां ली जाएंगी। तीन से पांच अगस्त के बीच आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। छह से दस अगस्त के बीच वार्डों की अंतिम सूची का प्रकाशन होगा। दूसरी तरफ मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया भी 18 जुलाई से शुरू हो रही है। 14 अगस्त से बीएलओ घर जाकर गणना व सर्वेक्षण करेंगे। 14 अगस्त से 22 सितंबर के बीच लोग मतदाता बनने के लिए आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 15 जनवरी 2026 को किया जाना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,