👇Primary Ka Master Latest Updates👇

परिषदीय विद्यालयों के 66 शिक्षकों को मिलेगा राज्य अध्यापक पुरस्कार: दो साल का सेवा विस्तार, 25-25 हजार रुपये नकद दिए जाएंगे

लखनऊ। राष्ट्रीय और माध्यमिक के बाद बुधवार को बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से राज्य अध्यापक पुरस्कार पाने वाले शिक्षकों की सूची जारी कर दी गई। इसके अनुसार परिषदीय विद्यालयों के 66 शिक्षकों को इस साल का राज्य अध्यापक पुरस्कार दिया जाएगा। हर जिले से एक शिक्षक को पुरस्कार देने का लक्ष्य था लेकिन 66 जिलों से ही शिक्षक शॉर्टलिस्ट हुए।


इन चयनित शिक्षकों को दो साल का सेवा विस्तार, 25-25 हजार रुपये नकद, सम्मान पत्र, स्मारिका की प्रतिमा और सम्मान प्रदान किया जाएगा। साथ ही परिषदीय विद्यालयों के भ्रमण में आजीवन निःशुल्क यात्रा की भी लाभ मिलेगा बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से चयनित 66 शिक्षकों की सूची सभी संबंधित जिलों को भेज दी गई है। यह पुरस्कार शैक्षिक गतिविधियों के साक्षात्कार, उत्कृष्ट कक्षा कक्ष शिक्षण-अधिगम और विद्यार्थियों की उपलब्धियों के आधार पर चयनित किया गया है। आवेदन पत्र 24 से 31 जुलाई और एक से 12 अगस्त को लिये गए थे।

अवध के जिलों के ये शिक्षक होंगे सम्मानित

राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों में अंबेडकर नगर से जूमा प्राथमिक विद्यालय कुइयां चितौनी से राम फ्लेट सिंह, अमेठी के प्राथमिक विद्यालय माध्यमिक के प्रधानाध्यापक किरन सिंह, अयोध्या के काउंट विद्यालय पारासरपुरी दो के अमर बहादुर सिंह, बाराबंकी के प्राथमिक विद्यालय गुलालेरी गाढीगंज के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह, बलरामपुर के प्राथमिक विद्यालय महराजगंज के प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार मिश्र, गोंडा के प्राथमिक विद्यालय प्रकारु बंगला के प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र तिवारी, बहराइच के प्राथमिक विद्यालय कोटहना नंबर तीन के प्रधानाध्यापक वंदना सिंह, श्रावस्ती के आर0पी0पी0एम0 विद्यालय बौड़ी के प्रधानाध्यापक बबीता सिंह शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,