👇Primary Ka Master Latest Updates👇

इंस्पायर अवार्ड मॉनक में नामांकन योजना के नामांकन में यह जिला प्रथम नंबर पर

इंस्पायर नामांकन में लखनऊ 5वें नंबर पर

लखनऊ। इंस्पायर अवार्ड मॉनक में नामांकन योजना के नामांकन में लखनऊ 5 वें स्थान पर है। पूरे मंडल से गुरुवार तक 3232 नमांकन हुए हैं। उन्नाव पहले,हरदोई दूसरे,सीतापुर तीसरे और लखीमपुर खीरी चौथे स्थान पर है। वहीं सीतापुर में सबसे कम नामांकन हुए हैं। हर बार राज्य में लखनऊ मण्डल योजना के नामांकन व चयन के मामले में अव्वल रहता था। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ महेंद्र देव ने गुरुवार को ऑनलाइन गूगल मीट में लखनऊ मण्डल से कम नामांकन नाराजगी जाहिर की है। मंडली विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया इस योजना के नामांकन 15 जून से चल रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,