👇Primary Ka Master Latest Updates👇

MDM के लिए छात्राओं से सब्जी कटवाती मिली रसोइया, गुरु जी थे गायब

टिकैतनगर (बाराबंकी)। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा के बेहतर मौहाल के लिए सरकार भले ही लाख प्रयास कर ले, लेकिन कुछ शिक्षकों की मनमानी कम नहीं हो रही है। देर से स्कूल आना, हाजिरी लगाकर गायब हो जाना यह आदत में शुमार हो चुका है। रसोइयों द्वारा छात्र व छात्राओं को खाना बनाने के काम में लगा रहे हैं। कोई सब्जी कटवा रहा है, कोई छात्र से बर्तन धुलवा रहा है। जिम्मेदारों की लापरवाही सरकारी स्कलों में पढ़ने वाले छात्रों के भविष्य पर भारी पड़ रही है। छात्र कक्षा में गुरु जी का पता नहीं: विकास खंड पूरेडलई अंतर्गत विद्यालयों में हिंदुस्तान की टीम पहुंची तो करीब आधा दर्जन विद्यालयों में कहीं शिक्षक आए ही नहीं थे तो कई जगहों पर अध्यापक हस्ताक्षर कर वापस लौट गए थे, जो मिले भी विद्यालय समय में रील देखने में व्यस्त थे।


प्राथमिक विद्यालय रेहुड़ा में एक महिला शिक्षिका 9:45 बजे, पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक 10.05 बजे, प्राथमिक विद्यालय अजईमऊ में एक महिला शिक्षिका 10.10 बजे तक अपने अपने विद्यालय से गायब रहीं। इतना ही नहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौरा ठाकुरन में 10:15 बजे तक ताला लटका मिला। यहां तैनात शिक्षक दोनों शिक्षक विद्यालय से गायब थे। जबकि विद्यालय रजिस्टर में एक शिक्षक के नाम आगे हस्ताक्षर भी बने थे। लेकिन इसके बाद भी वह दोनों शिक्षक कहा थे इसका किसी को कोई अता पता नहीं था। 10.30 बजे कंपोजिट विद्यालय चांदामऊ में दो अध्यापक और अनुदेशक विद्यालय से गायब थे। वहीं 11.00 बजे प्राथमिक विद्यालय मंगूपुर में एक अध्यापक विद्यालय में उपस्थित नहीं थे। अधिकांश विद्यालयों में नौनिहालों का तो यहां तक कहना था कि शिक्षक आए दिन देर में आने के साथ ही हस्ताक्षर कर समय से पूर्व ही लौट जाते हैं। शिक्षकों का इंतजार कर कई छात्र भी घर लौट गए। मिड डे मिल में सब्जी काटती दिखी छात्रा: ब्लॉक पूरेडलई अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय चांदामऊ में पड़ताल के दौरान मिड डे मिल के भोजन की तैयारी के लिए सब्जी काटी जा रही थी। इस दौरान वहां एक छात्रा से सब्जी कटवाई जा रही थी। वहीं ज्यों ही कैमरे में यह दृश्य कैद किया गया आनन फानन में उस छात्रा को कक्षा में पढ़ाई के लिए भेज दिया गया। अर्चना यादव, खंड शिक्षा अधिकारी पूरेडलई ने कहा कि विद्यालय समय के दौरान अनुपस्थित मिले शिक्षकों के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई की जाएगी। सभी के विरुद्ध नोटिस जारी कर सभी से लिखित स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,