👇Primary Ka Master Latest Updates👇

Nipun Plus: पहली बार निपुण प्लस ऐप के माध्यम से होगी परीक्षा

नोएडा, । जिले के परिषदीय स्कूलों में दिसंबर में होने निपुण परीक्षा पहली बार निपुण प्लस ऐप के माध्यम से कराई जाएगी। इसके लिए विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 80 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को भाषा और गणित में दक्ष बनाने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से निपुण अभियान चलाया जा रहा है। छात्रों को निपुण घोषित करने के लिए 2026-27 का लक्ष्य रखा गया है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य राज सिंह यादव ने बताया कि स्कूलों में छात्रों का कोर्स पूरा कराया जा रहा है।


हर माह का कोर्स तय किया गया है। इसके साथ ही निपुण लक्ष्य के अनुसार ही छात्रों की तैयारी कराई जा रही है। कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों की परीक्षा डीएलएड के प्रशिक्षुओं की ओर से कराई जाएगी। इसके लिए उन्हें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में प्रशिक्षण दिया जाएगा। भाषा और गणित पर सबसे अधिक फोकस है। उन्होंने बताया कि बिसरख, दादरी, जेवर और दनकौर के अधिकतर स्कूलों के छात्र पिछली बार ही निपुण हो चुके हैं, लेकिन इस बार भी किसी प्रकार की कमी न रह जाए, इसके लिए हर बच्चे का ऐप के माध्यम से शिक्षकों की ओर से मूल्यांकन कराया जा रहा है। बता दें कि पिछली बार जिले की रैंक अन्य कई सालों की अपेक्षा सही नहीं थी। इसके लिए सभी शिक्षकों की विशेष ट्रेनिंग भी कराई जा चुकी है। ब्लॉक स्तर पर एआरपी और एसआरजी की ओर से स्कूल का आकलन किया जाएगा। ब्लॉक स्तर द्वारा नामांकित स्कूलों के निपुण स्टेटस के परीक्षण के बाद ही अंतिम सूची परियोजना को भेजी जाएगी। इसके बाद ही राज्य परियोजना की टीम जनपद में स्कूलों के निपुण आकलन परीक्षा की तिथि घोषित करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,