👇Primary Ka Master Latest Updates👇

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा में नौ नवंबर को बच्चे करेंगे प्रतिभाग

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा में 1,012 बच्चे करेंगे प्रतिभाग


प्रतापगढ़। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा शहर के जीआईसी और जीजीआईसी में नौ नवंबर को आयोजित होगी। जिसमें माध्यमिक और बेसिक के आठवीं कक्षा के 1012 विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को हर महीने एक हजार रुपये छात्रवृत्ति मिलेगी।

बृहस्पतिवार को जीआईसी में प्रतिभागी बच्चों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जीआईसी, केपी इंटर कॉलेज और तिलक इंटर के बच्चों ने प्रतिभाग किया। मनोविज्ञान शाला प्रयागराज के प्रवक्ता डॉ. राकेश कुमार ने बच्चों को परीक्षा में बेहतर ढंग से सवालों को हल करने के बारे में जागरूक किया। उन्होंने सवालों को हल करने के आसान तरीके बताए।

प्रशिक्षण में प्रधानाचार्य कुलश्रेष्ठ तिवारी, प्रवक्ता बृजेश कुमार मिश्र, योगेश पांडेय, तीर्थराज सिंह ने सहयोग दिया.

बच्चों के लिए चल रहीं अतिरिक्त कक्षाएं

जीआईसी प्रधानाचार्य कुलश्रेष्ठ तिवारी ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने वाले आठवीं कक्षा के बच्चों के लिए हर दिन अतिरिक्त कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता मुकेश सिंह, अंग्रेजी के सहायक अध्यापक संदीप कुमार त्रिपाठी बच्चों को परीक्षा से जुड़े प्रश्नों को हल करा रहे हैं। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि बेसिक के पांच सौ से अधिक बच्चे छात्रवृत्ति परीक्षा में शामिल होंगे। शिक्षक अतिरिक्त कक्षाएं चलाकर बच्चों की तैयारी करा रहे हैं ताकि वह उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,