👇Primary Ka Master Latest Updates👇

प्राथमिक विद्यालय से शौच के लिए निकले छात्र की तालाब में डूबने से मौत

वाघराय (प्रतापगढ़) : जिस बेटे को माता-पिता ने तैयार करके पढ़ने भेजा था, उसकी मौत की खबर ने उनको हिलाकर रख दिया। बाघराय धनऊ का पुरवा शकरदहा के शिवकुमार

प्रजापति के नौ वर्षीय बेटे शिवांश प्रजापति की मौत तालाब में डूबने से शुक्रवार को हो गई। वह प्राथमिक विद्यालय से दोपहर में शौच के लिए निकला था, जहां से जीवित नहीं लौट सका। तीन घंटे बाद उसका शव मिला।

शिवांश प्राथमिक स्कूल शकरदहा द्वितीय में कक्षा तीन का छात्र था। सुबह वह विद्यालय गया था। वहां दोपहर तक पढ़ाई की। इसके बाद करीब डेढ़ बजे वह विद्यालय से शौच के लिए बजरंग जनता इंटर कालेज के सामने स्थित तालाब के पास चला गया, जबकि स्कूल में शौचालय बना हुआ है। तालाब के पास पैर फिसलने से वह गहरे पानी में डूब गया। काफी देर बाद जब वह लौटकर विद्यालय नहीं आया तो साथ पढ़ने वाले बच्चों ने इसकी जानकारी शिक्षक को दी। तीन घंटे के बाद उसका शव तालाब में उतराया दिखा तो खलबली मच गई। एसओ बाघराय श्रवण कुमार का कहना है कि दुर्घटना की सूचना बच्चे के पिता ने दी थी। जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,