प्रयागराज। उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम की ओर से प्रयागराज परिक्षेत्र की बसों में महिला परिचालकों की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए 10 दिसंबर को प्रयाग डिपो कार्यशाला राजापुर में भर्ती मेले का आयोजन होगा। इस भर्ती में स्काउट-गाइड, एनएसएस, एनसीसी, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षण प्राप्त और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाएं आवेदन कर सकेंगी। क्षेत्रीय प्रबंधक रविन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन ऑनलाइन www.upsrtc.com पर और ऑफलाइन प्रयाग डिपो में जमा होंगे।


0 टिप्पणियाँ