प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने वर्ष 2026 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तैयारी तेज कर दी है। बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने गुरुवार को दिशा-निर्देश जारी किए। जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा से जुड़ी विभिन्न जिम्मेदारियों जैसे केंद्र व्यवस्थापक, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक, प्रयोगात्मक परीक्षक एवं मूल्यांकन परीक्षक की नियुक्ति के लिए स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों का सही एवं पूर्ण विवरण परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड किया जाना अनिवार्य है।


0 टिप्पणियाँ