कौशांबी, मंझनपुर। जनपद में लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए परिषदीय विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. कमलेंद्र कुशवाहा ने बताया कि जिले में सभी बोर्ड के संचालित कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यालयों में 24 से 26 दिसंबर तक अवकाश रहेगा।
अवकाश के दौरान विद्यालयों में शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का आना अनिवार्य है। वह स्कूल में विभागीय कार्य, अभिलेख संधारण, डीबीटी, यू-डायस, आधार, नामांकन, आईसीटी व अन्य शासकीय कार्य पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विद्यालय में करेंगे।


0 टिप्पणियाँ