: एडेड जूनियर हाईस्कूलों में चल रही शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों की तैनाती प्रक्रिया के तहत अभिलेख परीक्षण के लिए 3030 अभ्यर्थी शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने बुधवार देर रात अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी। विभाग के अनुसार प्रधानाध्यापक पद के लिए 506, शिक्षक के लिए 2524 अभ्यर्थी शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही अभिलेख परीक्षण के लिए विस्तृत कार्यक्रम भी वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। अभिलेख परीक्षण व काउंसिलिंग में सफल अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से तैनाती दी जाएगी।


0 टिप्पणियाँ