उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) लखनऊ ने लेखपाल के 7994 पदों पर बंपर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इनमें से 1592 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। ये नियुक्तियां यूपी के राजस्व विभाग में की जाएंगी। सभी तरह के आरक्षण का लाभ यूपी के मूल निवासियों को ही मिलेगा। अन्य प्रदेश के सभी वर्गों के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में आवेदन के पात्र होंगे। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2026 है।
योग्यता
● 12वीं पास या समकक्ष योग्यता हो। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2025 का वैध स्कोर कार्ड होना अनिवार्य है।
●प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की सेवा करने या राष्ट्रीय कैडेट कोर का 'बी' प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।
वेतनमान : 25,500 रुपये से 81,100 रुपये देय होगा।
आयु सीमा
● न्यूनतम 18 और अधिकतम 40 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 01 जुलाई 2024 को आधार मानकर की जाएगी।
●अधिकतम आयु में आरक्षित वर्ग को छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
●शार्टलिस्टिंग, लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर चयन किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
● उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट (https://upsssc.gov.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर ‘Notice Board’ के सामने ‘View All’ पर क्लिक करें।
● खुलने वाले पेज पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इनमें से विज्ञापन संख्या-02-परीक्षा/2025, लेखपाल मुख्य परीक्षा (प्रा०अ०प०-2025)/01 विज्ञापन पर क्लिक करें।
● नये पेज पर विज्ञापन की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। इसे अच्छी तरह से पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांचकर लें।
● होमपेज पर वापस आएं और Applicant Segment सेक्शन में ‘Candidate Registration’ पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कर लें।
इसके बाद लॉगइन करें और आवादेन पत्र भर लें। अब निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें। अंत में आवेदन-पत्र को कैप्चा भरने के बाद सब्मिट कर दें। इसके साथ ही आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
आवेदन शुल्क
●सभी वर्गों के अभ्यर्थी के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क 25 रुपये देय होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।


0 टिप्पणियाँ