प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) 2023 भर्ती परीक्षा के प्रारंभिक परिणाम को लेकर अभ्यर्थियों में आक्रोश है।
परिणाम के बाद अंतिम उत्तरकुंजी, सभी वर्गों की कटऑफ और अभ्यर्थियों की अंकसूची जारी न किए जाने से नाराज अभ्यर्थियों ने गुरुवार को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। अभ्यर्थियों का कहना है कि इससे पहले भी वे आयोग और जिला प्रशासन को कई बार ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन अब तक न तो आयोग और न ही किसी सक्षम अधिकारी ने इस पर कोई ठोस कार्यवाही की है। प्रतियोगी छात्रों ने 15 दिसंबर को आयोग के सामने बड़े धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है। इस अवसर पर पंकज पांडेय, आशुतोष, मोनू पांडेय, आशीष सिंह, गोविंद, समीर आदि मौजूद रहे।


0 टिप्पणियाँ