👇Primary Ka Master Latest Updates👇

पीसीएस की तर्ज पर शिक्षक भर्ती के प्रश्नपत्रों की सुरक्षा: उत्तर पत्रकों की पैकिंग पांच स्तरीय, 12 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी होंगे शामिल

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से सात वर्ष बाद आयोजित की जा रही एलटी ग्रेड-2025 शिक्षक भर्ती परीक्षा को पीसीएस परीक्षा की तर्ज पर अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था के साथ संपन्न कराया जाएगा। यह परीक्षा छह, सात और 21 दिसंबर को होगी। 7466 पदों पर होने वाली इस भर्ती में कुल 12,36,238 अभ्यर्थी शामिल होंगे।


आयोग की ओर से तय व्यवस्था के अनुसार प्रश्नपत्र पुस्तिकाओं और उत्तर पत्रकों की पैकिंग पांच स्तरीय सुरक्षा प्रणाली के तहत की गई है। इसमें सबसे पहले शील्ड बॉक्स, फिर चारों ओर से सील पैकिंग, इसके बाद सील कोर पैकिंग, फिर प्रत्येक 24 प्रश्न पुस्तिकाओं का पॉलीथिन पैकेट और अंत में प्रत्येक प्रश्न पुस्तिका का व्यक्तिगत पॉलीथिन पैकेट तैयार किया गया है। प्रश्नपत्रों का गोपनीय ट्रंक/बंडल परीक्षा केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक की संयुक्त उपस्थिति में खोला जाएगा। यह प्रक्रिया परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पूर्व पूरी की जाएगी। ट्रंक खोलते समय ओपनिंग सर्टिफिकेट बनाया जाएगा, जिस पर उपस्थित सभी अधिकारियों के नाम, पदनाम, मोबाइल नंबर, हस्ताक्षर, तिथि और समय दर्ज किए जाएंगे। विदित हो कि वर्ष 2018 में आयोजित एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में 10,768 पदों के सापेक्ष 7,63,317 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

बारकोड से होगी पूर्ण निगरानी

हर प्रश्न पुस्तिका और उत्तर पत्रक पर एक समान बारकोड अंकित होगा, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि गलत प्रश्नपत्र या उत्तर पुस्तिका का वितरण न हो। वितरण के बाद यदि किसी प्रकार की विसंगति पाई जाती है तो संबंधित अभ्यर्थी की प्रश्न पुस्तिका एवं उत्तर पत्रक उसी समय बदले जाएंगे तथा उसका विवरण प्रपत्र-9ए में दर्ज किया जाएगा। यदि कोई विसंगति नहीं होती है, तब भी निल रिपोर्ट अनिवार्य रूप से भेजी जाएगी।




प्रयागराज में 17 केंद्रों पर होगी परीक्षा

छह दिसंबर को प्रथम पाली में सुबह नौ से 11 बजे के मध्य सामान्य अध्ययन एवं गणित विषय की परीक्षा तथा द्वितीय पाली में दोपहर तीन से पांच बजे तक सामान्य अध्ययन एवं हिन्दी विषय की परीक्षा होगी। सात दिसंबर को प्रथम पाली में सामान्य अध्ययन एवं विज्ञान तथा द्वितीय पाली में सामान्य अध्ययन एवं संस्कृत विषय की परीक्षा होगी। शहर में कुल 17 केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी।




पैकेट की दोबारा जांच

परीक्षा प्रारंभ होते ही बचे हुए प्रश्नपत्र और उत्तर पत्रक को पुनः सील कर सुरक्षित रखा जाएगा। परीक्षा समाप्ति के बाद सभी उत्तर पुस्तिकाएं अभ्यर्थियों के समक्ष सील कर त्रिस्तरीय सुरक्षा में आयोग को भेजी जाएंगी। पूरे समय सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,