फिरोजाबाद। डायट से विशिष्ट बीटीसी 1999, 2004, 2007 और 2008 बैच के शिक्षकों की मूल अंकतालिकाएं चोरी हो गई हैं। बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत जिले में करीब एक हजार शिक्षक अब परेशान हैं।
दरअसल सुप्रीम कोर्ट द्वारा टीईटी या सी-टेट अनिवार्य किए जाने के बाद शिक्षक आवेदन प्रक्रिया में जुटे शिक्षक, जिन्होंने डायट से विशिष्ट बीटीसी 1999, 2004, 2007 और 2008 के बैच से किया था, वे जब अपनी मूल अंकतालिकाएं लेने पहुंचे तो उनको इस बात की जानकारी दी गई। साथ ही खुलासा हुआ कि मामले में डायट प्राचार्य ने 24 जून 2024 को इसकी एफआईआर गुपचुप तरीक से नारखी थाने में दर्ज करा दी थी।
सी-टेट या टीईटी पास न करने पर 10 से 15 वर्ष पूर्व शिक्षक की नौकरी पर लगे लोगों को अब बाहर का रास्ता दिखाने का फरमान जारी हो गया है। 27 नवंबर से सीटेट के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके दर्ज करना अनिवार्य है। लेकिन जिन शिक्षकों को विशिष्ट बीटीसी उत्तीर्ण की थी, उसमें सिर्फ उत्तीर्ण का प्रमाणपत्र दिया गया था, उन्हें ऑनलाइन आवेदन में अंकों की जरूरत पड़ रही है।
शिक्षक जब डायट पहुंचे, तब पता चला कि विशिष्ट बीटीसी की मूल मार्कशीट चोरी हो चुकी हैं। अंकतालिकाओं के अभाव में शिक्षक सी-टेट के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं, जिससे नौकरी पर संकट गहराता जा रहा है। डायट प्राचार्य ने भी इस संबंध में शासन को पत्र लिखा है। संवाद


0 टिप्पणियाँ