👇Primary Ka Master Latest Updates👇

प्रभारी प्रधानाध्यापकों के वेतन भुगतान को लेकर कार्रवाई तेज, सेवा विवरण सत्यापन के निर्देश जारी

झांसी में प्रभारी प्रधानाध्यापकों के वेतन भुगतान को लेकर कार्रवाई तेज, सेवा विवरण सत्यापन के निर्देश जारी

झांसी। जनपद के परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रभारी प्रधानाध्यापकों के वेतन भुगतान से जुड़े मामलों में जिला प्रशासन ने प्रक्रिया तेज कर दी है। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर दी गई है, जिसे जनहित में प्रकाशित करने का अनुरोध किया गया है।

जारी आदेश के अनुसार, प्रभारी प्रधानाध्यापकों को वेतन भुगतान किए जाने के मामले में माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में योजित विभिन्न रिट याचिकाओं में पारित आदेशों तथा विशेष अपील संख्या 652/2024 में 30 अप्रैल 2025 को दिए गए निर्णय के क्रम में शासनादेश दिनांक 14 अक्टूबर 2025 के निर्देशों के अनुपालन की कार्यवाही की जा रही है।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि प्रभारी प्रधानाध्यापकों को दायित्व भुगतान प्रदान किए जाने हेतु जनपद स्तर पर अनंतिम वरिष्ठता सूची तैयार की जा रही है। यह कार्य जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रक्रियाधीन है। इस क्रम में संबंधित अध्यापकों को निर्देशित किया गया है कि वे अपना सेवा विवरण सावधानीपूर्वक मिलान कर लें।

यदि किसी शिक्षक को अपने सेवा विवरण में किसी प्रकार की त्रुटि या आपत्ति प्रतीत होती है, तो वे दिनांक 29 दिसंबर 2025 तक साक्ष्य सहित अपना विवरण संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आपत्तियों पर विचार किया जाना संभव नहीं होगा।

इसके साथ ही, जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे इस सूचना को अपने-अपने विकासखंड के सभी संबंधित अध्यापकों तक अपने स्तर से अवगत कराना सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी पात्र शिक्षक का हित प्रभावित न हो।

शिक्षा विभाग के इस कदम से लंबे समय से लंबित प्रभारी प्रधानाध्यापकों के वेतन भुगतान संबंधी मामलों के समाधान की उम्मीद जताई जा रही है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि प्रक्रिया पूरी होते ही नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,