👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बड़ी राहत: सिपाही भर्ती में अब निगेटिव मार्किंग नहीं

लखनऊ, । राज्य सरकार ने यूपी पुलिस का हिस्सा बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने आरक्षी व बंदी रक्षक के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा में निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था समाप्त कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेश इस प्रस्ताव को मंजूरी दी।

इसके लिए कैबिनेट बाई सर्कुलेशन से उप्र पुलिस आरक्षी तथा मुख्य आरक्षी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली 2025 तथा उप्र कारागार प्रशासन व सुधार विभाग जेल वार्डर संवर्ग सेवा (द्वितीय संशोधन) नियमावली 2025 को स्वीकृति प्रदान की गई है। आरक्षी व बंदी रक्षक के पदों पर भर्ती परीक्षा में अभी तक गलत उत्तर देने पर निगेटिव मार्किंग करते हुए नंबर काटे जाने की व्यवस्था थी। आरक्षी पद पर भर्ती परीक्षा में सही उत्तर देने पर दो नंबर देने और गलत उत्तर पर आधा नंबर काटने की व्यवस्था थी। बंदी रक्षक के पद पर भर्ती परीक्षा में भी निगेटिव मार्किंग होती थी। शासन ने इसे समाप्त करने का फैसला किया था, जिसके तहत सेवा नियमावली में बदलाव किया गया है। उप्र पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड नियमावली में संशोधन संबंधी अधिसूचना जल्द जारी करेगा।

● यूपी पुलिस में भर्ती का सपना देख रहे अभ्यर्थियों को बड़ी राहत

पुलिस मोटर परिवहन के मुख्य आरक्षी परीक्षा का परिणाम घोषित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस मोटर परिवहन शाखा में मुख्य आरक्षी 176 पदों की पांच अक्तूबर को हुई विभागीय परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस बारे में बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम देख सकते है । अगले चरण की प्रयोगात्मक तकनीकी दक्षता परीक्षण के प्रवेश पत्र के बारे में सूचना जल्दी बोर्ड की वेबसाइट पर दी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,