लखनऊ। प्राविधिक शिक्षा विभाग में प्रवक्ता पद के लिए भेजे गए अधियाचन में उच्च योग्यता प्राप्त अभ्यर्थियों के साथ भेदभाव के आरोप लगे हैं।
उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा एप्लाइड साइंस एवं हयूमेनिटीज सेवा संघ की ओर से प्राविधिक शिक्षा मंत्री व प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा विभाग से इसकी शिकायत की गई है। संघ के अध्यक्ष डॉ. गजेंद्र सिंह लोधी ने कहा है कि विभाग में प्रवक्ता पद पर भर्ती 5400 व 6000 ग्रेड पे पर की जाती है। लेकिन, हाल ही में लोक सेवा आयोग की ओर से जारी विज्ञापन में डिप्लोमा सेक्टर के अंतर्गत प्राविधिक व अप्राविधिक विषयों के 513 प्रवक्ताओं के चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इसमें नॉन इंजीनियरिंग के प्रवक्ता पद पर सीधी भर्ती द्वारा चयन के लिए सिर्फ सीधी भर्ती के चयन का विज्ञापन ही विभाग ने भेजा है। इससे भविष्य में अप्राविधिक विषयों के उच्च योग्यता वाले अभ्यर्थियों को अपने वेतन को लेकर बहुत कठिनाईयों व जटिलताओं का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने इसमें आवश्यक संशोधन की मांग की है।


0 टिप्पणियाँ