अलीगढ़। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) से विशिष्ट बीटीसी की वर्ष 1999, 2004 और 2008 बैच की मूल अंकतालिकाएं गायब हैं। अलीगढ़ सहित 15 से ज्यादा जिलों के शिक्षकों की अंकतालिकाएं नहीं मिल रही हैं। अंकतालिका न होने की वजह से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) का फॉर्म शिक्षक नहीं भर पा रहे हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर है।
परिषदीय विद्यालयों में वर्ष 2011
से पहले नियुक्त शिक्षकों को दो साल में टीईटी की परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य कर दिया गया है। परीक्षा में अनुत्तीर्ण शिक्षक सेवा से बाहर हो गए हैं। डायट से अंकतालिकाएं गायब होने का गंभीर मामला सामने आया है। इससे चार सौ से ज्यादा शिक्षक अपनी नौकरी को लेकर
परेशान हो गए हैं। डायट पर विशिष्ट बीटीसी कर चुके अलीगढ़, हाथरस, आगरा, मथुरा, बुलंदशहर, एटा, कासगंज, फिरोजाबाद, मैनपुरी सहित 15 से ज्यादा जिलों के शिक्षकों की वर्ष 1999, 2004 और 2008 की मूल अंकतालिकाएं गायब हैं। ब्यूरो


0 टिप्पणियाँ