प्रयागराज परिषदीय विद्यालयों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा मजाक बनकर रह गई है। कक्षा पांच अंग्रेजी माध्यम के बच्चों के लिए सामाजिक विषय का जो प्रश्नपत्र स्कूलों को भेजा गया था उसमें एक साइड पर तो विषय से संबंधित नौ प्रश्न थे लेकिन दूसरी साइड गणित के 11 प्रश्न दिए हुए थे। बच्चों ने इस संबंध में शिक्षकों से पूछा तो उनके पास भी इस गड़बड़ी का कोई जवाब नहीं था।
यही नहीं कक्षा छह से आठ तक की खेल एवं शारीरिक शिक्षा/स्काउटिंग के प्रश्नपत्र में सिर्फ स्काउटिंग के प्रश्न पूछे गए थे खेल के प्रश्न नहीं थे। प्रश्नपत्र में पाठ्यक्रम से बाहर के सवाल भी पूछे गए हैं। सामाजिक विषय के संबंध में बीएसए अनिल कुमार का कहना है कि प्रिंटिंग की चूक हो सकती है, इसका समाधान कर लेंगे।


0 टिप्पणियाँ