वहराइचः जिला शिक्षा एवं
प्रशिक्षण संस्थान पयागपुर (डायट) - में डीएलएड मूल्यांकन का कार्य का हो रहा है। सोमवार को डायट प्राचार्य आशीष कुमार सिंह ने - औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्राचार्य ने मूल्यांकन कक्षों का भ्रमण -कर शुचिता और गुणवत्ता का जायजा लिया।
डायट प्राचार्य ने शिक्षकों को निर्देश दिया कि वह अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ करें, ताकि किसी भी प्रशिक्षु के साथ अन्याय न हो। निरीक्षण के दौरान मूल्यांकन में लगे शिक्षकों की संख्या कम पाए जाने पर प्राचार्य ने नाराजगी जाहिर की। कार्य की धीमी गति को देखते हुए उन्होंने जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने विकासखंड से प्रत्येक विषय के दो-दो अनुभवी शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से मूल्यांकन कार्य के लिए डायट भेजें। प्राचार्य ने स्पष्ट किया कि मूल्यांकन कार्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करना संस्थान की प्राथमिकता है। इस मौके पर डायट प्रवक्ता दशरथ यादव, रमेश कुमार, रामपाल वर्मा, गोविंद किशोर, इश्तियाक अहमद, आशीष कुमार एवं कार्यालय सहायक सलीम अंसारी, वीरेंद्र सिंह, तालिब हुसैन मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ